Friday, 11 October 2013

पटपडगंज ,दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति

पटपडगंज ,दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति

    पटपडगंज विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री मनीष सिसोदिया जी चुनाव लड़ रहे हैं I यहाँ आम आदमी पार्टी की लहर है I श्री मनीष सिसोदिया जी के जबर्दस्त प्रचार से पटपडगंज के सभी वर्गों के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हो गए हैं I सबसे हैरान करने वाली बात है जिन  मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस अपना वोट बैंक मानती थी I आज बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य बन रहे हैं I महिलाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति गजब का उत्साह है I साधारणतः भारत में महिलायें परिवार में पुरषों के प्रभाव में आकर वोट देती हैं I लेकिन पटपडगंज  क्षेत्र की महिलायें आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स को विश्वास दिला रही हैं कि परिवार के पुरुष सदस्यों का मत जिधर जाए लेकिन वे आम आदमी पार्टी को वोट देगीं I ऐसा प्रतीत होता है कि पटपडगंज से श्री  मनीष सिसोदियाजी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे I इन स्थितियों को भाप कर भाजपा के लोगों ने श्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रति दुष्प्रचार का सहारा लेना शुरू कर दिया है I

--- कुमार अभिषेक विद्यार्थी ,                        11th  अक्टूबर 2013  

      

No comments:

Post a Comment