Monday, 28 October 2013

27 अक्टूबर की श्री अरविन्द केजरीवाल जी की कामयाब जनसभा


 कल 27  अक्टूबर शाम छह बजे  पटपडगंज विधानसभा क्षेत्र में श्री अरविन्द केजरीवाल जी की जनसभा हुई I श्री  राम चौक मंडावली में भारी संख्या में लोग श्री अरविन्द केजरीवाल जी को सुनने आये थे I लोगों की भीड़ और उत्साह देखने लायक था I लोगों का गगन भेदी नारा दिल्ली विधान सभा के चुनाव में होने वाले चमत्कार की ओर इशारा कर रहे थें I साधारण रूप में यह कहें कि आम आदमी पार्टी की प्रत्येक जनसभा भाजपा और कांग्रेस के आत्मविश्वास को कम करती है तो यह  गलत नहीं होगा I यह जनसभा एक कामयाब जनसभा थी I लोग अपने घरों के छत से श्री अरविन्द केजरीवाल जी और श्री मनीष सिसोदिया जी के भाषण सुन रहे थे I श्री सिसोदिया जी के भाषण दिलों में जोश और शरीर  में कम्पन पैदा कर रहे थे I उनके भाषण में दिल्ली में इंकलाब लाने की भावना साफ़ झलक रही थी I वास्तव में, पटपडगंज विधानसभा में श्री मनीष जी की स्थिति अपने विरोधियों के सामने बहुत अधिक मजबूत है I जमीनी हकीकत देखा जाए तो श्री सिसोदिया जी रिकॉर्ड मतों से पटपडगंज विधानसभा में अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे I वास्तव मेंयह कामयाब जनसभा पटपडगंज के आस-पास  के विधानसभा के क्षेत्रो में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के जीत में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव डालेगा I श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने एक घंटे के भाषण में भारत की वर्त्तमान राजनीतिक व्यवस्था की चर्चा की और अन्य राजनीतिक दलों की कथनी और करनी के फर्क को प्रदर्शित किया I श्री अरविन्द जी के तर्कपूर्ण भाषण ने लोगों को आम आदमी पार्टी की प्रासंगिगता के विषय में सोचने को मजबूर कर दिया I मैंने देखा है कि श्री अरविन्द केजरीवाल  जी के भाषण जनता के साथ प्रत्यक्ष संवाद बनाने में सफल हो जाते हैं I  मुझे पूरा विश्वास है कि अगले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी और दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी I आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी क्योंकि दिल्ली की आधी से अधिक जनता आम आदमी पार्टी के साथ है I

--- कुमार अभिषेक विद्यार्थी
     28  अक्टूबर 2013  

   M No: 9891004964
           9968125454




     

No comments:

Post a Comment