Sunday, 13 October 2013

मंदिर के पास पुल पर भगदड़ से 89 की मौत
भारत में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं I भगदड़, आगजनी की घटनाएं संकेत देती हैं कि भारत के लोगों में सुरक्षा प्रबंधन के प्रति लापरवाफ नजरिया है I ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत में सुरक्षा प्रबंधन के मापदण्डों का जबरदस्त प्रचार करना होगा I जिस तरह भारत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा रही है I उसी तरह ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूरे भारत में लड़ाई लड़ी जाने की आवश्यकता है I ऐसी घटनाओं के विरुद्ध लड़ाई में भारत सरकार, राज्य सरकारों, सरकारी एवं गैर - सरकारी संस्थाओं एवं आम आदमी की भागीदारी के साथ एक व्यापक रूप रेखा तैयार करना होगा I सुरक्षा प्रबंधन की शिक्षा का स्कूल से ही अनिवार्य कर देना होगा I भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को सभी सरकारी एवं गैर - सरकारी संस्थाओं में सुरक्षा प्रबंधक रखना अनिवार्य करना होगा I
-- कुमार अभिषेक विद्यार्थी        
  वालंटियर, आम आदमी पार्टी
     M No: 9968125454

     13th अक्टूबर 2013 

No comments:

Post a Comment