सभी मनुष्यों में प्रसन्नता को प्राप्त करने की प्रबल इच्छा होती है । सभी खुश पूर्वक जीवन यापन करना चाहते है । सभी खुशी को प्राप्त करना अपना लक्ष्य रखते हैं । मेरे लिए happiness का बहुत अधिक महत्व है । मैं मानता हूं कि happiness brings happiness. अथार्थ आप दुखी रह कर खुशी नहीं प्राप्त कर सकते हैं । मेरे कहने का तात्पर्य है कि दुख पूर्ण स्थिति में भी खुद को प्रसन्न रख कर ही आप सुख के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । प्रसन्नता में बहुत शक्ति होती है । जो व्यक्ति प्रसन्न रहता है, प्रकृति भी उस पर आघात करने से डरती है । अतार्थ प्रसन्नचित व्यक्ति दुर्घटनाओं से बचने में समर्थ होता है । प्रसन्नता हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है । प्रसन्नता आपके आयु को वृद्धि करता है । प्रसन्नता जीवन के अच्छे अवसरों को आकर्षित करता है । जो व्यक्ति प्रसन्न रहता है, वह अपने जीवन में अच्छे अवसरों को आकर्षित करने में समर्थ होता है । प्रसन्नता कि स्थिति में व्यक्ति सही निर्णय लेने में समर्थ होता है । प्रसन्नता के अभाव में गलत निर्णय लेने की संभावना अधिक रहती है । अतः खुद को सदैव प्रसन्न रखना अत्यन्त आवश्यक है । व्यक्ति को खुद को प्रसन्न रखने के उपाय ढूंढने होंगे ।
Thanks
Kumar Abhishek Vidyarthi
M No: 9711817438
Management Consultant
Noida
https://www.facebook.com/kumarabhishek.vidyarthi.9
https://youtube.com/channel/UCfsjS68iL8FJ31mkKxZi4mA
_I am also a singer and a Motivational speaker.Please subscribe my youtube channel_ . 👆
No comments:
Post a Comment